
फाइनेंस कम्पनी के पीआरओ से 65 हजार रुपए की लूट, बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : पनियरा थाना क्षेत्र के औरहिया अड़बड़हवा मार्ग पर मंगलवार को दोपहर बाद वसूली कर बाइक से लौट रहे एक फाइनेंस कंपनी के पीआरओ से बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका और उसका बैग छिन कर फरार हो गए। सूचना पर सीओ सदर आभा सिंह व पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल व पूछताछ कर रही है। वहीं घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज में स्थित समस्ता फाइनेंस लिमिटेड के पीआरओ आशुतोष शुक्ला वसूली से बाइक से लौट रहे थे। उक्त स्थान पर दो बदमाशों ने उसकी गाड़ी रोकी और हाथापाई कर उसे गिरा दिया रूपयों से भरा बैग छिन मुजुरी के तरफ फरार हो गए। उसके पहले आशुतोष का मोबाइल भी छिन कर सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। चर्चा है कि कुछ ग्रामीणों ने घटना को देखा और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। थाना निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित घटना के बाद कैम्पियरगंज चला गया। डेढ़ घंटे बाद वापस घटनास्थल पर आकर पुलिस को सूचना दी। जांच पड़ताल की जा रहीं हैं।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल